video4

Saturday, June 28, 2008

शिल्पा शेट्टी ने बनाया दौरे को ख़ास

शिल्पा शेट्टी विश्व दौरे में मेहमान कलाकार के रूप में शामिल होंगी
अगले महीने शुरु हो रहे बच्चन परिवार के विश्व दौरे 'द अन्फॉर्गेटेब्ल्स' में शिल्पा शेट्टी भी बतौर मेहमान कलाकार शामिल होने जा रही हैं.
अपने इस विश्व दौरे के दौरान पूरा बच्चन परिवार यूरोप के कई देशों में अपने कार्यक्रम पेश करेगा.

लेकिन शिल्पा शेट्टी के शामिल हो जाने के बाद ये दौरा कुछ ख़ास हो गया है.

आप सोचेंगे क्यों? ऐश्वर्या राय बच्चन और शिल्पा शेट्टी में एक बात समान है और वो ये कि दोनों का ताल्लुक मंगलौर से है और दोनों इस दौरे में एक साथ एक स्टेज पर पहली बार दर्शकों के सामने आने वाली हैं.

23 अगस्त को लंदन में होने वाले शो में ऐश और शिल्पा एक साथ अपनी परफॉर्मेंस देंगी.

इस दौरे को लेकर वो काफ़ी उत्साहित हैं. वैसे शिल्पा इन दिनों एक और वजह से भी काफ़ी खुश हैं.

जी हाँ, वो सनी दयोल की अगली फ़िल्म 'द मैन' में एक ऐसी स्टार का क़िरदार निभा रही हैं जिसे रातोंरात अंतरराष्ट्रीय ख्याति मिल जाती है और वो लगातार मीडिया की नजरों में रहती है.

ज़ाहिर सी बात है कि असल जिंदगी में भी शिल्पा के साथ कुछ ऐसा ही हुआ था.

भई शिल्पा जी, उम्मीद है आपके आने से 'द अन्फॉर्गेटेबल्स' दौरा बेहद ख़ास हो जाएगा.

*******************************************************************

बॉलीवुड में हॉलीवुड


'कम्बख़्त इश्क' पूरी तरह से हॉलीवुड स्टाइल में बनाई जाएगी

साज़िद नाडियाडवाला ने अपनी अगली फ़िल्म 'कम्बख्त इश्क' के लिए हॉलीवुड के मशहूर सिल्वर स्टालोन को साइन करने के बाद अब अर्नाल्ड श्वार्जनेगर को भी फ़िल्म में ले लिया है.

जी हां, अक्षय कुमार और करीना कपूर अभिनीत इस फ़िल्म में अब वो भी सिल्वर स्टालोन के साथ दो दो हाथ करते नजर आएंगे.

इससे पहले अर्नाल्ड अपनी फिल्मों 'टर्मिनेटर-3' और 'राइज ऑफ द मशीन्स' के ज़रिए धमाल कर चुके हैं.

अर्नाल्ड को अपनी इस फ़िल्म में काम करने की बातचीत के लिए साज़िद कैलीफोर्निया में गवर्नर हाउस भी गए और वहां अर्नाल्ड से मिलकर वो बेहद खुश हैं.

वैसे साज़िद अपने इस नए प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित हैं वो इसके निर्माण में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं.

कम्बख्त इश्क बॉलीवुड की पहली ऐसी फ़िल्म होगी जो कि पूरी तरह से हॉलीवुड स्टाइल में बनाई जाएगी.

बताया जा रहा है कि इसे बनाने में 90 करोड़ से ऊपर की लागत आ रही है.

साज़िद जिस तरह से आप इस फ़िल्म को बना रहे हैं उससे तो यही लगता है कि बॉलीवुड में हॉलीवुड को पूरी तरह शामिल करने का सेहरा आपके ही सिर बंधने वाला है.

*******************************************************************

No comments: